हाजीपुर: एक दिन में सर्वाधिक 37 हजार 274 लाभुकों को लगा टीका

0

हाजीपुर: वैशाली जिले में बुधवार को 168 वैक्सीनेशन सेन्टरों पर 37 हजार 274 लाभुकों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण किया गया है। जिन लाभुकों को टीका लगाया गया है, उनमें 37 हजार 157 लाभुकों को कोविशील्ड वैक्सीन से प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण किया गया है। इसके अलावा 117 लाभुकों को को-वैक्सीन से द्वितीय डोज का टीकाकरण किया गया है। जिले कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने वालों की संख्या करीब नौ लाख हो गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

टीका लगवाने के लिए लाभुकों का उत्साह चरम पर है। लाभुक सुबह से वैक्सीनेशन सेन्टरों पर कतार बद्ध होकर टीका लेने का इंतजार करते हैं। वैक्सीनेशन सेन्टरों पर लाभुकों की भीड़ उमड़ने से सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है। सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने लाभुकों से अपील किया है कि जिन लाभुकों ने कोविशील्ड का प्रथम टीका लिया है वे 84 दिन बाद अवश्य द्वितीय डोज का टीका लगवें। द्वितीय डोज का टीका लेने के बाद कोरोना से बचाव होगा। नगर भवन वैक्सीनेशन सेन्टर पर उमस के बावजूद लाभुकों की लंबी कतार लगी रही। लाभुकों ने बताया कि वैक्सीनेशन सेन्टर पर उमसभरी गर्मी में धूप व बारिश से बचाव के लिए छाव की व्यवस्था नहीं है। लाभुक खुले आकाश के नीचे सड़क किनारे लाइन में खड़े रहते हैं। शुद्ध पेयजल तक की व्यवस्था नहीं रहने से लाभुक निराश थे।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि 37274 लाभुकों का टीकाकरण गया है जिसमें भगवानपुर प्रखंड में 2500 लाभुकों का टीकाकरण किया गया है। इसी तरह बिदुपुर में 2989, चेहराकलां में 1500, देसरी में 1460, गोरौल में 2020, सदर अस्पताल के द्वारा लगाए गए तीन वैक्सीनेशन सेन्टर पर 1037, हाजीपुर पीएचसी में 3450, जंदाहा में 2990, लालगंज में 3010, महनार में 1320, महुआ में 3028, पातेपुर में 3530, पटेढ़ी बेलसर में 2000, राघोपुर में सबसे कम 20, राजापाकर में 2010 लाभुकों का टीकाकरण किया गया है। वीसीसीएम प्रकाश वर्मा ने बताया कि सहदेई बुजुर्ग में 1410 एवं वैशाली प्रखंड में 3000 लाभुकों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार के लिए 3390 कोविशील्ड वैक्सीन बचा है जिससे वैक्सीनेशन किया जाएगा।

महुआ में तीन हजार लोगों को दिए गए टीके

महुआ में अनुमंडल अस्पताल व पीएचसी सहित 10 जगह पर बुधवार को शिविर लगाकर 3 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया। टीका लेने के लिए पुरुषों की उमड़ी भीड़ के कारण अफरा-तफरी का माहौल रहा। हालांकि क्षेत्र में कुल देवता की पूजन होने के कारण महिलाएं टीका लेने के लिए कम संख्या में पहुंची जिससे स्थिति काबू में रही।

टीकाकरण की सफलता को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार सिंह तथा स्वास्थ्य प्रबंधक प्रकाश कुमार स्थिति का जायजा लेते रहे। इस बीच उनके द्वारा कर्मियों को विशेष निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि यहां 10 जगहों पर शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। जितना लक्ष्य था उसे पूछा पूरा भी कर लिया गया। इधर बताया गया कि महुआ क्षेत्र में सभी घरों में कुल देवता की पूजन होने के कारण महिलाएं कम संख्या में पहुंची। जिससे शांति का माहौल कायम रहा।

उन्होंने यह भी बताया कि अनुमंडल अस्पताल में 400 तथा पीएचसी पर दो काउंटर लगाकर 800 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके अलावा आदर्श मध्य विद्यालय कड़ियों में 250, हाईस्कूल अब्बू चौक गोपालपुर में 250, पंचायत भवन हसनपुर ओस्ती में 250, उप स्वास्थ्य केंद्र छितरौली में 250, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परमानंदपुर लाल मे 300, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशुनपुर बेझा में 250, प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर चखाजे में भी 250 लोगों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ प्रबंधक द्वारा बताया गया कि टीकाकरण पूर्वाहन 10:00 बजे से सभी सेंटर पर शुरू फोकट शाम 4:00 बजे तक चला।

महुआ में 2.13 लाख लोगों को टीका दिए जाने का है लक्ष्य

  • अभी तक 40% लोगों का किया गया है टीकाकरण
  • महुआ में 85000 लोग ले चुके हैं टीके
  • हाजीपुर के बाद टीकाकरन में महुआ का दूसरा स्थान
  • महुआ में 70 हजार लोगों को दिया गया फर्स्ट डोज, 15 हजार ने लिए सेकंड डोज
  • 18 से 45 वर्ष के लगभग 40 हजार को लगाए गए हैं टीके