हाजीपुर: ट्रक में जैविक खाद के डब्बे में छिपाकर लाई जा रही शराब बरामद

0
sharab

हाजीपुर: गंगाब्रिज थाना पुलिस ने गुरुवार के दिन गांधी सेतु के पाया नंबर एक पर से एक ट्रक शराब जब्त किया है। इसके साथ हीं पुलिस ने ट्रक के चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया है। ट्रक में 194 जैविक खाद के डब्बे में छिपाकर शराब की ये खेप ले जाई जा रही थी, लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने इसे पकड़ लिया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस संबंध में सदर एसडीपीओ राघव दयाल और गंगाब्रिज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप के आने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने गांधी सेतु के पाया नंबर एक के पास संदिग्ध वाहनों के जांच का अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान गांधी सेतु के पाया नंबर एक पर एक ट्रक पहुंचा, जो संदिग्ध लगा। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 25 बी टी 2715 था। ट्रक को रोकने पर चालन ने इसमें जैविक खाद होने की बात बताई, लेकिन पुलिस टीम ने इसे खोल कर दिखाने को कहा तो चालक और उपचालक घबड़ा गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोचा और ट्रक को साईड में खड़ा करवाया। एक पुलिसकर्मी ने ट्रक के अंदर घुस कर जब जैविक खाद के डब्बों को खोला तो चौंक गया। हर डब्बे में शराब की बोतलें रखीं गईं थी। पुलिस ने ट्रक और सामान को जब्त किया।

हर डब्बे में एक कार्टन शराब छिपाई गई थी

दोनों चालक और उपचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में ट्रक के चालक की पहचान हरियाणा के रहने वाले अमित झा और विकास झंझावल के रूप में हुई। वहीं गिनती में जैविक खाद के डब्बों की संख्या 194 पाई गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि लगभग हर डब्बे में एक कार्टन शराब छिपाया गया था। इस तरह से लगभग 194 कार्टन शराब की बरामदगी की गई है। बताया जाता है कि ये शराब की खेप हरियाणा से दरभंगा ले जाई जा रही थी। लेकिन इसके पहले हीं पुलिस ने इसे पकड़ लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।