मशरक में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट आशा कार्यकर्ता समेत आधा दर्जन घायल

0

छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट में आधा दर्जन महिला पुयंरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।पहला मामला थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में पहले से चलें आ रहें जमीनी विवाद में पड़ोसी द्वारा जमकर मारपीट में आशा कार्यकर्ता समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायलावस्था में शुक्रवार की सुबह इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां घायल की पहचान मदन राय की 36 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी,स्व सकलदेव राय के 60 वर्षीय पत्नी तिलेशवरी देवी,स्व सकलदेव राय के 30 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार यादव के रूप में हुई। उर्मिला देवी आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मामले में आशा कार्यकर्ता ने बताया कि उसके जमीन पर दबंग पड़ोसी द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसमें विवाद चल रहा है उसी मामले में पिछले तीन महीने पहले मारपीट की गई जिसमें मशरक थाना मे प्राथमिकी कांड संख्या 643/20 दर्ज हैं।वही मामले में न्यायालय में मामला विचाराधीन है। शुक्रवार की सुबह उसी मामले में जबरदस्ती मारपीट कर घायल कर दिया गया।वही दूसरे मामले में थाना क्षेत्र दक्षिण टोला गांव में मकान बनाने के दौरान जमीन के विवाद में जमकर मारपीट हो गई जिसमें परमेश्वर राय की पत्नी प्रमिला देवी,पुत्र विजेन्द्र राय,राजदेव राय की पुत्री पुतुल कुमारी, सुरेन्द्र राय की 38 वर्षीय पत्नी शांति देवी घायल हो गए। सभी घायल का पीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया।मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया।पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।