बस पलटने से आठ महिला सहित डेढ़ दर्जन घायल

0
bus

परवेज अख्तर/सीवान:- छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर जसौली पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की शाम अनियंत्रित सिटी राइट बस बीच सड़क पर पलट जाने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें 8 महिला समेत 11 लोगों की स्थिति गम्भीर है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में यूपी के तमकुही टिकुलिया निवासी कौशल्या देवी, रमावती देवी, जगरुलिया देवी, जगरुक्ति देवी व गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना के जलालपुर निवासी बिंदा देवी, शक्ली देवी, सवाली देवी के अलावा मीरगंज निवासी शबे आलम, ज्वारा खातून, मुस्कान परवीन, एजाजुल अहमद सहित डेढ़ दर्जन यात्री शामिल हैं। बस में सवार ज्यादतर महिलाएं मेहंदार मंदिर से भोले बाबा का दर्शन करने के बाद अपने-अपने घर लौट रही थीं। घायल यात्रियों ने बताया कि बस एकमा से सीवान जा रही थी, जिसमें अधिकतर यात्री मेहंदार मंदिर से भोले बाबा का दर्शन कर लौटने के क्रम में दरौंदा में गाड़ी में सवार हो गए। बस चालक गाड़ी काफी तेजी व लापरवाही से चला रहा था। इसी बीच गोपालपुर गांव के समीप गाड़ी की चपेट में एक साइकिल सवार आ गया और वह घायल हो गया। जिसके बाद कुछ युवकों ने बाइक से बस का पीछा किया तो बस चालक अपनी गाड़ी और तेजी से लेकर भागने लगा। यात्रियों के लाख आग्रह के बाद भी चालक ने अपनी गति पर नियंत्रण नहीं किया। इसी दौरान जसौली पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी की दिशा बदलकर भागने के क्रम में टर्निंग पर ही गाड़ी बीच सड़क पर पलट गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali