किसानों के बीच फसल कटाई दिवस का हुआ आयोजन

0

परवेज़ अख्तर/भोरे(गोपालगंज):- बुधवार को भोरे प्रखंड के धर्मपुरा गांव में कृषि उत्पादन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी पायोनियर की ओर से फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों द्वारा फसल कटाई कर फसल की उत्पादन क्षमता को दर्शाया गया. इस मौके पर पायोनियर कंपनी नए संकर धान की प्रजाति 27पी37 जिसमें के फसल कटाई सैकड़ों किसानों के समक्ष की गई. इस प्रजाति बीज से खेती किए किसान रामनरेश भगत ने एक कट्ठा में 105 किलो धान की उपज प्राप्त हुई. इस किसान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पायोनियर कंपनी के जिला प्रतिनिधि अंशुमन कुमार पांडेय ने किसानों को बताया कि किसानों के समृद्धि के लिए अपने बेहतरीन उत्पादों के साथ यह कंपनी हमेशा प्रयासरत रहती है. उन्होंने इस प्रजाति के धान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रजाति का धान उत्पादन में तो बेहतर है ही साथ ही इसका चावल उच्च कोटि का स्वाद वाला होता है. किसानों को संबोधित करते हुए भोरे प्रखंड के क्षेत्रीय प्रतिनिधि कुबेर कुमार एवं मिथिलेश कुमार ने किसानों को सही बीज का चुनाव कर अधिक उत्पादन प्राप्त करने का सुझाव दिया. इसमें धरमपुरा गांव के सैकड़ों किसानों की उपस्थित थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali