हसनपुरा: 735 पीस बंटी बबली शराब के साथ एक धंधेबाज धराया दूसरा फरार

0

परवेज अख्तर/सिवान: मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाने के सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार गहलौत ने दल बल के साथ एक धंधेबाज को 735 पीस यानी 147 लीटर 400 एमएल बंटी बबली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आंदर सीवान मुख्य पथ के रास्ते एक बाइक पर सवार दो धंधेबाज शराब की खरीद-बिक्री करने के लिए जा रहे है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

जहां गस्ती टीम को सूचना दिया गया. वही पुलिस के गाड़ी को देख धंधेबाज अपनी बाइक को रफ्तार में लिया. जहां पुलिस ने ओवरटेक करके एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. जबकि एक युवक भागने में सफल रहा. इस दौरान पुलिस ने युवक के पास से 735 पीस बंटी बबली देसी शराब को जब्त कर थाना लाया. गिरफ्तार धंधेबाज छोटक नट के पुत्र विजय नट बताया जा रहा है. वही बाइक का नम्बर व रजिस्ट्रेशन नही है. वही फरार धंधेबाज को पता लगाया जा रहा है.