हसनपुरा: छह सूत्री मांगों को ले आयुष चिकित्सक आज से करेंगे आंदोलन

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान: आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन बिहार तथा आयुष सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त नेतृत्व में कई नीतियों के खिलाफ आयुष चिकित्सक आज यानी सोमवार से काला बिल्ला लगाकर विरोध करेंगे. इसकी जानकारी आयुष चिकित्सक पदाधिकारी सह असब के जिलाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि जिला के सभी कोविड ड्यूटी में सक्रिय आयुष चिकित्सकों द्वारा जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को अपनी छह सूत्री मांग सौपेंगे. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर 10 मई से 12 मई तक काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फिर भी मांग पूरी नहीं हुई तो 15 मई से जिले के सभी संविदागत आयुष चिकित्सक, आयुष मैन स्ट्रीम और आरबीएसके के जितने भी चिकित्सक है, होम आइसोलेशन में चले जायेंगे. ऐसे में मरीज को अगर किसी तरह की परेशानी होती है, तो सारी जवाबदेही सरकार की होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के आयुष चिकित्सक अपनी जान की परवाह किए बैगर बढ़-चढ़कर अपनी सेवा दे रहे हैं. कोरोना से बचाव में इलाज में सेवाएं देने में आयुष चिकित्सक अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं. हर एक पीएचसी में आयुष डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार सिर्फ कागजों में दे रही है, हाथों में नहीं.