हसनपुरा: एक वार्ड सदस्य व पांच पंच सदस्य पद के लिए उम्मीदवाराें ने किया नामांकन

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा पंचायत उप चुनाव को ले नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को वार्ड सदस्य पद के लिए एक तथा पंच पद के लिए पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया। जिसमें हरपुर कोटवा के वार्ड 6 में वार्ड सदस्य तारा देवी, पियाउर वार्ड 13 से पंच पद से राम आश्रय शर्मा व 14 वार्ड के पंच से पुतली देवी, मन्द्रपाली के वार्ड 3 से पंच से सोहिल देवी व वार्ड 7 से पंच देवन्ति देवी, पकड़ी के वार्ड 7 के पंच से खुशबू कुमारी शामिल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

जबकि रजनपुरा के वार्ड 4 से रिक्त तथा तेलकथू से रिक्त पद रह गए। इसके पहले सोमवार को शेखपुरा पंचायत के वार्ड 5 से वार्ड सदस्य के लिए कमलावती देवी, हरपुर कोटवा पंचायत के वार्ड 6 से वार्ड सदस्य से ज्ञांति देवी, पंच पद से रामचन्द्र रजक तथा मन्द्रापाली पंचायत के वार्ड 7 से पंच पद से शीला देवी ने नामांकन करवाया था।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here