हसनपुरा: डीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत दी योजनाओं की जानकारी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा स्थित मध्य विद्यालय सह माध्यमिक उच्च विद्यालय एवं पकड़ी पंचायत के डीबी स्थित विष्णु देव प्रसाद यादव उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार का जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। साथ ही इसका लाभ लेने का आह्वान किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव, एसडीओ सुनील कुमार, डीपीओ तरणी कुमारी, बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार सहकारिता पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ए कुमार, मुखिया मुर्शीद खान व प्रभुनाथ यादव आदि संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि यह जनसंवाद का पांचवां कार्यक्रम है। सभी कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी काफी सराहनीय रही।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं जनकल्याणकारी है। इससे सभी लोग लाभांवित हो रहे हैं। शिक्षा, बिजली, सड़क, पानी, जल जीवन हरियाली योजना, जीविका, स्वयं सहायता समूह, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में काफी बदलाव हुआ है। लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हर विभाग में युवाओं को नौकरी मिल रही है। यदि इन योजनाओं का लाभ लेने में आप लोगों को दिक्कत हो रही हो तो आप सभी संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं शिविर में स्वास्थ्य, जीविका , समाज कल्याण, स्वच्छ लोहिया अभियान, बिजली, शिक्षा आदि का स्टाल लगाया गया था।

वहीं कार्यक्रम के दौरान मध्य विद्यालय सह माध्यमिक उच्च विद्यालय रजनपुरा के कक्षा आठ के छात्र विनय कुमार द्वारा डीएम का फोटो बनाकर उन्हें दिखाया तो डीएम काफी प्रसन्न नजर आए और उस बच्चे की कला की काफी प्रशंसा करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ तथा संचालन शिक्षक परवेज अशरफ ने की। इस मौके पर पीओ अरविंद कुमार दास, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अभय कुमार, बीईओ डा. राजकुमारी, सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह, बीपीआरओ शालू कुमारी, आरओ स्नेहा गुप्ता, बीपीएम रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर, बीसीओ मिथिलेश कुमार, बीसी अनिल कुमार राम, जेई बलिंद्र पंडित व प्रमोद कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024