हसनपुरा: चाकूबाजी मामले में आठ लोगों को किया आरोपित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के छोटकी टड़ीला में शुक्रवार को आपसी विवाद में चाकू लगने से घायल संजीत कुमार यादव के दादा रामसकल यादव ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा है कि गांव में छह अक्टूबर की शाम मूर्ति विसर्जन का कार्य चल रहा था। इस क्रम में मेरा पोता सुजीत कुमार एवं गांव के पंकज कुमार यादव से किसी बात को लेकर बहस हो गया। सात अक्टूबर को मेरा पोता सुजीत शौच कर घर वापस लौट रहा था तभी गांव के ही पंकज कुमार यादव, इकबाल यादव, नीरज यादव ने चाकू, गड़ासी, लाठी-डंडे से जान से मारने की नीयत से प्रहार कर दिया इससे सुजीत घायल होकर गिर पड़ा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इसे देख जब मेरी पतोहू सुगांति देवी बचाने आई तो उसे शांति देवी, सरोज देवी, निर्मला देवी, मनीषा कुमारी तथा उर्मिला कुमारी ने मिलकर उसे साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायल सुजीत को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है। वहीं समाचार प्रेषण तक दूसरे पक्ष द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।