हसनपुरा: नवविवाहिता हत्या मामले में तीन महिला सहित सात पर प्राथमिकी दर्ज

घटना के 10 दिन बाद हुई प्राथमिकी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के मंदरौली में बीते 23 जुलाई की रात रहस्मयी तरीके से नवविवाहित की हुई हत्या मामला में दस दिन बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है. इस मामले में तीन महिला सहित सात लोगों को नामजद किया गया है. घटना के बाद ससुराल वालों द्वारा पंखे के करंट लगने से मौत होना बता रहे थे. घटना के बाद मृतका की मां जानकी देवी पति स्व. चंद्रिका राम द्वारा थाने में ससुराल वालों के खिलाफ आवेदन देने के लिए थाने गयी थी. लेकिन स्थानीय चौकीदार व थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन न लेकर थाने से भगा दिया गया था. थानाध्यक्ष द्वारा आरोपितों का पक्ष लेते हुए गाली गलौज भी की गयी थी. उसके बाद पीड़ित महिला ने एसपी, महिला आयोग सहित अन्य आला अधिकारियों के पास डाक के माध्यम से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी.

तत्पश्चात थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने पीड़ित महिला को थाने बुलाकर पुन: दूसरा आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतका की मां ने माधुरी देवी के पति, देवर, ननद, सास व ससुर सहित सात लोगों पर दर्ज कराई है. मृतका की मां ने अपने दर्ज प्राथमिकी मे कहा है कि मेरी लड़की माधुरी कुमारी की शादी बीते 10 जुलाई 20 मंदरौली निवासी कृष्णा राम के पुत्र नीरज कुमार राम के साथ हुई थी. शादी में अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरुप दान दहेज दिया गया था. शादी के बाद से उसके ससुराल वाले दहेज में बाइक व रंगीन टीवी मांगने लगे. मेरा दामाद जब विदेश जा रहा था, तब 50 हजार रुपये की मांग किया गया था.

जिस पर मेरी बेटी द्वारा बताया गया कि मेरे पिता नहीं है. भाई इतना पैसा कहां से देगा. इसी बात को लेकर नीरज राम, अरविंद राम, धीरज राम तीनों पुत्र कृष्णा राम व कृष्णा राम, सुगिया देवी, पूनम देवी, पुष्पा कुमारी ने मिलकर मेरी बेटी को बराबर मारपीट करते हुए प्रताड़ित करते थे. जहां मेरी पुत्री सभी घटनाओं की जानकारी फोन करके देती थी. इस दौरान कई बार पंचायती भी की गई. लेकिन पंचायती होने के बावजूद 23 जुलाई की शाम 4 बजे देवर अरविंद राम द्वारा मुझे फोन करके बताया कि आपकी बेटी को बिजली के करंट लगने से मौत हो गयी है. जिस पर हमलोग मंदरौली गये तो देखा कि बेटी का मृत शरीर जमीन पर पड़ा है. जांच पड़ताल के बाद पता चला कि उसकी हत्या कर दी गयी है. वहीं पुलिस पचरुखी/एम एच नगर कांड संख्या 172/2022 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024