हसनपुरा: फलपुरा पंचायत के भेखपुरवा में माले का चौथा पंचायत सम्मलेन संपन्न

0
maale

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के फलपुरा पंचायत के भेखपुरवा में रविवार को माले का चौथा पंचायत सम्मलेन संपन्न हुआ. इस दौरान 15 सदस्यीय कमेटि का गठन किया गया. सम्मेलन जनार्दन यादव, दयानन्द कुशवाहा, दौलत देवी की अध्यक्षता में किया गया.  इस दौरान माले सचिव उमेश प्रसाद ने कहा कि आज देश में महंगाई काफी बढ़ गयी है. राज्य व केंद्र सरकार सरकारी सम्पत्ति को पूंजीवादियों के हाथ बेचते जा रहे हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

गरीबों का राशन किरासन में लूट मचा हुआ है. कोरोनकाल से मजदूरों के समक्ष भुखमरी उतपन्न हो गयी है. वहीं पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.वहीं पंचायत के सचिव पद पर परमा साह को चुना गया. इस अवसर पर दौलत देवी, राधिका देवी, मानिकचन्द साह, अशोक साह, प्रदेश मांझी, खजन्ति देवी, हामजा खातून, युगल भगत, रामजीत ठाकुर, परमहंस महतो, राकेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.