हसनपुरा: सभी प्रधानाध्यापक विद्यालय की भूमि संबंधी जानकारी कराएं उपलब्ध : बीईओ

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले हसनपुरा प्रखंड के बीआरसी में शनिवार को बीईओ डा. राजकुमारी की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक में बीईओ ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालय की भूमि संबंधित खाता, खेसरा और रकबा को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई व रंग रोगन के अलावा अन्य विकास से संबंधित कार्य पूर्ण होने की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रधानाध्यापक को एमडीएम व जाति जनगणना को लेकर पत्र निर्गत कर इससे संबंधित कई जानकारी दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि जनगणना को लेकर दो एवं तीन जनवरी को सहुली पब्लिक उच्च विद्यालय परिसर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं दक्ष वार्षिक खेल को सफल बनाने को लेकर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर रोकड़पाल नीरज कुमार, एमडीएम साधनसेवी शमसुद्दीन आजाद, कुणाल कुमार सिंह, मोहम्मद यूसुफ, विकास कुमार, दिलीप कुमार व एचएम में धनंजय पाठक, मनीर आलम, प्रिंस कुमार अजय, प्रहलाद राम, विजय कुमार, मिर्जा मुमताज बेग, जाकिर मोहम्मद, वृज कुमार साह, संतोष साहनी, चंद्रशेखर कुमार, संजय यादव, मनीष द्विवेदी आदि सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।