तरवारा: अचानक थानों का औचक निरीक्षण करने देर रात पहुंचे एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा

0

देर रात्रि कई थाना का किया औचक निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: बुधवार की देर रात्रि अचानक पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा कई थाना का औचक निरीक्षण करने निकल पड़े. जैसे हीं पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना मिली, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मी यह जानने की कोशिश करने लगे कि आखिर क्यों पुलिस अधीक्षक देर रात्रि अचानक निकल पड़े हैं. यहां बताते चले कि पुलिस अधीक्षक ने सहायक सराय ओपी, जीबी नगर और बड़हरिया समेत कई थानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिरिस्ता कक्ष, स्टेशन डायरी तथा ड्यूटी पर तैनात ओडी पदाधिकारी समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां ली.अपने औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मौजूद पुलिसकर्मियों को कई अति आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उन्होंने थाने में लंबित पड़े मामलों के निष्पादन में तेजी लाने की बात कही. साथ ही न्यायालय द्वारा जारी वारंट को हर हाल में निष्पादित करने का भी निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक द्वारा ओडी ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी को रात के समय में आने वाले पीड़ितों को हरसंभव मदद करने की बात कही. उन्होंने रात्रि गस्ती पर विशेष जोर दिया. कहा कि थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एक टीम गठित कर रात्रि गश्ती पर विशेष ध्यान दें. प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात्रि में औचक निरीक्षण करने निकले पुलिस अधीक्षक द्वारा किसी भी थाने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं पाई गई और वह काफी संतुष्ट दिखे.