हसनपुरा: 12 हृदय रोगी बच्चों का हुआ सफल ऑपरेशन

0
doctor

परवेज अख्तर/सिवान: अहमदाबाद स्थित भारत के सबसे बड़े पेडियाट्रिक्स श्रीसत्य साईं हृदय संस्थान के सौजन्य से नि:शुल्क 12 बच्चों को हृदय में छेद का आपरेशन करा नई जिंदगी प्रदान की गई है। बिहार के विभिन्न जिलों से आए इन 12 बच्चों को अस्पताल परिसर स्थित मंदिर में अस्पताल के तरफ से किड्स गिफ्ट देकर उन्हें उनके घर रवाना किया गया। नई जिंदगी पाने वाले बच्चों में पटना से सुशांत कुमार, समस्तीपुर से अमित कुमार, कुणाल कुमार, वैष्णवी कुमारी आयुष कुमार और आर्यन कुमार, बेगूसराय से ज्योति कुमारी, जहानाबाद से रागिनी कुमारी, गया से स्वीटी कुमारी, सारण से सना खातून, बांका से सेहर फातमा, पश्चिमी चंपारण से अर्जुन कुमार शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विदित हो कि इस पूरे कार्य का नेतृत्व हसनपुरा के जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष चिकित्सक डा. महेंद्र कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हो रहा है। वह पूरे बिहार प्रदेश के तरफ से डीसी बनकर उक्त कार्यों का संपादन कर रहे हैं। मौके पर बच्चों के अभिभावक के साथ अस्पताल के रमन कुमार, निधि बेन, हितेश भाई, सुमन भाई, नीलेश भाई समेत अस्पताल के सभी कर्मी उपस्थित थे।