हसनपुरा: दुकान में ट्रक घुसा बाल-बाल बचे दुकानदार और ग्राहक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के मुख्य चौराहे पर करमासी जाने वाली सड़क पर शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुस गयी.संयोगवश इस घटना मे दुकानदार व ग्राहक बाल बाल बच गये. बताया जा रहा है कि बालु लदे ट्रक एमएच नगर थाना होकर कर हसनपुरा चौक से करमासी की तरफ जा रहा था. तभी तकनीकी खराबी होने के चलते चालक अनियंत्रित होकर ट्रक दुकान मे घुस गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इस दौरान दुकानदार व ग्राहक भागकर अपनी जान बचायी. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. इस घटना के बाद सीवान सिसवन मुख्य पथ पर घंटों वाहनों की कतारे लग गयी. थाने के पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक को जेसीबी से हटवाया गया. उसके बाद यातायात बहाल की गयी.