सिवान में संदेहास्पद स्थिति में प्रधान डाक घर के लेखपाल की मौत

0

सीवान जंक्शन होम सिंगनल के समीप पाया गया शव

परवेज अख्तर/सिवान: प्रधान डाक घर के प्रधान लेखापाल की संदेहास्पद स्थिति में बुधवार की सुबह मौत हो गयी. मृतक की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के महुअल महाल गांव निवासी स्व. ब्लिस्टर सिंह का पुत्र राजेश कुमार सिंह के रूप में की गयी. वर्तमान में वह जेपी चौक के समीप एक किराये के मकान में रहते थे. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश प्रतिदिन सुबह में टहला करते थे और उनका एक मकान सीवान जंक्शन के आंदर ढाला के पश्चिमी होम सिग्नल के समीप बन रहा हैं. बुधवार को भी वह टहलने के लिए निकले थे और होम सिंगनल के समीप ट्रैक पर उनका शव मिला. उनके सिर पर पहले से चोट के निशान मौजूद थे. इसके अलावा उनके शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं मौजूद था. लोग चर्चा करते मिले.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसकी सूचना किसी ने स्थानीय जीआरपी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. दो-तीन घंटे तके पहचान नहीं हो सकी थी और शव अज्ञात के रुप में सदर अस्पताल में पड़ा रहा. तकरीबन 9:00 बजे करीब में उनकी पहचान प्रधान डाकघर के कर्मियों ने की और परिजनों को सूचना दी. परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. शव देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बुधवार की दोपहर जैसे ही शव पैतृक गांव महुअल महाल पहुंचा तो परिजनों की हृदय विदारक चीत्कार से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.