हाईकोर्ट जज के निरीक्षण से व्यवहार न्यायालय की उम्मीद जगी

0
court

परवेज अख्तर/सीवान:- हाईकोर्ट के जज सह निरीक्षी न्यायाधीश मोहित कुमार शाह के निरीक्षण के बाद यहां व्यवहार न्यायालय की उम्मीद जग गई है। अनुमंडल मुख्यालय के कोर्ट परिसर में शनिवार को निरीक्षी न्यायाधीश के साथ जिला एवं सत्र न्यायधीश मनोज शंकर पहुंचे थे। निरीक्षी न्यायाधीश ने महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय के लिए अधिकृत जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षी न्यायाधीश ने पैदल चलकर जमीन के हर कोण को देखा। जमीन का निरीक्षण करने के बाद दोनों ओर से निकलने वाले संपर्क सड़क को देखा। अनुमंडल परिसर में जमीन व संपर्क सड़क का निरीक्षण करने के बाद निरीक्षी न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय के लिए पूर्व में बने इजलास व भवन को देखने गए। वे इजलास भवन के अंदर तक गए। वहां भी इजलास भवन व परिसर का निरीक्षण किया। दोनों जगहों का निरीक्षण करने के बाद निरीक्षी न्यायाधीश लौट गए। इसके पूर्व उन्होंने वकीलों को बताया कि यहां व्यवहार न्यायालय को लेकर निरीक्षण हुआ है। मिल बैठकर व्यवहार न्यायालय खोलने पर विचार किया जाएगा। अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि निरीक्षी न्यायाधीश का स्थल निरीक्षण सकारात्मक रहा। उनके निरीक्षण से महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय की उम्मीद जगी है। आशा है जल्द ही महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय की शुरुआत होगी। मौके पर एसडीओ मंजीत कुमार, डीसीएलआर प्रवीण कुमार, अधिवक्ता राजकिशोर शर्मा, अनिल कुमार सिंह, पीपी रंजन द्विवेदी, सुरेंद्र सिंह, चित्तरंजन सिंह, गजेंद्र सिंह, प्रेम कुमार, वशिष्ठ सिंह, ओमप्रकाश, जयप्रकाश सिंह, भारत भूषण भास्कर, रविकांत उपाध्याय, रामसंजय सिंह, नीरज कुमार सिंह, अखिलेंद्र सिंह, संजय उपाध्याय, राकेश कुमार, पूर्व सैनिक गब्बर सिंह व विष्णु पद्माकर थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैं आप ही लोगों के लिए आया हूं

महाराजगंज व्यवहार न्यायालय के लिए अधिकृत जमीन का निरीक्षण करने के दौरान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह निरीक्षी न्यायधीश मोहित कुमार शाह ने अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मैं आप ही लोगों के लिए आया हूं। मेरा कोई शिड्यूल नहीं था। न्यायाधीश के इस बात से संघ के अधिवक्ताओं में काफी उत्साह है। न्यायाधीश के हर दृष्टिकोण से सकारात्मक बातचीत से महाराजगंज में 28 साल बाद व्यवहार न्यायालय चालू होने की उम्मीद जगी है। निरीक्षण के गवाह बने आमलोग भी काफी उत्साहित हैं। लोगों में इस बात की चर्चा है कि निरीक्षी न्यायधीश का निरीक्षण सफल है। लोगों का कहना है कि यहां व्यवहार न्यायालय खुलने के बाद रोजी रोजगार बढ़ेगा।