तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, पुलिस वाहन पर आक्रोशितों ने किया हमला

मृत तीनों युवक थे चचेरे भाई

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा सिवान मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर गुरुवार को एक बाइक व हाइवा की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मृतकों की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के बढ़वलिया निवासी चंद्रिका मांझी के पुत्र अमन कुमार, राजू मांझी के पुत्र कुंदन कुमार और रविंद्र मांझी के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई। तीनों चचेरे भाई थे। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने ओवरब्रिज को जाम कर दिया। एक घंटे बाद सूचना पर पहुंची पुलिस जब शव कब्जे में लेने से गई उसे रोक दिया गया और पुलिस टीम सहित पहुंची एंबुलेंस पर आक्रोशित होने हमला कर दिया। पुलिस कर्मी भागकर जान बचाए, लेकिन आक्रोशितों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और धरना पर बैठ गए। बाद में कई थाने की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित की। बताया जाता है कि जीरादेई थाना क्षेत्र के बढ़वलिया के तीन चचेरे भाई अमन, कुंदन कुमार और अमन कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर घर से मैरवा के लिए निकले थे।

स्वजनों को इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी थी। इसी बीच मैरवा- सिवान मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक से तीनों सवार उछलकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी को लेकर सिवान की तरफ भाग गया। घायल मदद के लिए चीख-पुकार कर रहे थे। उधर से गुजर रहे लोगों घटना की सूचना पुलिस को 112 पर फोन कर दी। एंबुलेंस के लिए भी फोन किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि एक घंटे तक ना तो पुलिस पहुंची और ना ही एंबुलेंस पहुंचा। इस कारण घायलों की मौत तड़प तड़प कर घटनास्थल पर हो गई।

जब दीवा गस्त अपनी जीप से वहां पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस के देर से पहुंचने को लेकर हमला बोल दिया। पुलिस ने भागकर जान बचाई। वहीं पुलिस जीप को लोगों ने घेर लिया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान किसी तरह से जीप चालक वाहन लेकर वहां भाग से भागा। कुछ ही देर में एंबुलेंस भी वहां पहुंची। आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस पर भी हमला बोल दिया। एंबुलेंस चालक को खींचकर बाहर उतारने की कोशिश की गई। किसी तरह चालक एंबुलेंस लेकर वापस लौट गया। कुछ देर बाद 112 वाहन की पुलिस भी वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेने की कोशिश की,लेकिन लोगों का गुस्सा देख उसे मृतकों का शव छोड़ वहां से हटना पड़ा। सूचना प्रेषण तक लोगों का प्रदर्शन जारी था।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024