भीषण चोरी: सिवान के दुर्गा मंदिर से चांदी के नौ कुंड और 11 छतरियां ले गए चोर, गायब है पुजारी के पास रहने वाली चाबी

0

पुजारी के दो मोबाइल भी लेकर चोर हुए फरार

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान शहर के कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मां दुर्गा की प्रतिमा पर अर्पित चांदी के नौ कुंड, चांदी की ग्यारह छतरियां और पुजारी के दो मोबाइल की चोरी कर ली। घटना की जानकारी पुजारी को अल सुबह उस समय हुई, जब वे पूजा के लिए मंदिर के अंदर पहुंचे। माता की बड़ी प्रतिमा की दोनों तरफ स्थिति उनकी अन्य स्वरूपों पर अर्पित नौ कुंड और छतरी को गायब देखा। इसके बाद पुजारी ने घटना की जानकारी लोगों को और मंदिर समिति सदस्यों को दी। मंदिर में चोरी की घटना सुनकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुजारी को पूछताछ के लिए साथ लेकर गई पुलिस

मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने जानकारी मिलते ही तुरंत एसपी व नगर थाना को सूचित किया। एसपी अभिनव कुमार के निर्देश पर जांच को पहुंची नगर थाना की टीम ने जांच पड़ताल के बाद पुजारी को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ लेकर चली गई। बता दें कि मंदिर के अंदर लगा सीसी कैमरा कई वर्षों से खराब है इस कारण घटना से संबंधित कोई फुटेज पुलिस को नहीं मिली। वहीं समिति सदस्यों ने बताया कि मंदिर में प्रवेश के तीन द्वार हैं और सभी शटर के जरिये बंद होते हैं। पुजारी के पास ही मंदिर की चाबी रहती है जो गायब थी। चोरी की इतनी बड़ी वारदात की भनक किसी को नहीं लगी, जबकि मंदिर के ठीक बगल में ही उत्‍पाद विभाग का कार्यालय भी है। आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले सिवान के गुठनी स्थित मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। देवी की मूर्तियों को चोरों द्वारा निशाना बनाए जाने से यहां आने वाले श्रद्धालु हैरान हैं।