गृहणियों ने कागज का थैला बनाकर मनाया क्रिसमस डे

0
chritmas day

परवेज अख्तर/सिवान :- पॉलीथिन एवं प्लास्टिक से पर्यावरण को हो रही अपूरणीय क्षति एवं मानव सहित धरती के समस्त प्राणियों पर इसके जानलेवा दुष्प्रभाव के प्रति घरेलू महिलाएं भी जागरूक होकर स्वेच्छा से पॉलीथिन का बहिष्कार कर इसके विकल्पों का इस्तेमाल करने लगी हैं। क्रिसमस डे पर मंगलवार को शहर के लक्ष्मीपुर में एक संस्था द्वारा घरेलू महिलाओं के बीच आयोजित पॉलीथिन के घरेलू विकल्प विषयक जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं ने न केवल पॉलीथिन के बहिष्कार का संकल्प लिया,अपितु अखबारी व अन्य रदी कागजों से ठोंगा एवं थैला बनाना भी पूरे मनोयोग से सिखा। संस्था के मनोज मिश्र ने कहा कि पॉलीथिन पर प्रतिबंध का इको- फ्रेंडली अभियान तभी सफल हो सकता है जब इसे जनआंदोलन का रूप दिया जाए। कार्यक्रम में कागज का थैला बनाकर महिलाओं ने एक-दूसरे को गिफ्ट किया और क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में लक्ष्मीपुर एवं रामनगर मुहल्ला निवासी सुनीता देवी, कमला देवी, ज्योति देवी, अनारकली देवी सहित करीब तीन दर्जन महिलाएं शामिल थीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali