फसल बर्बादी के विरोध में सड़क पर उतरे सैकड़ों किसान, किया सड़क जाम

0
dhan

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव स्थित वातायन स्कूल के संचालक द्वारा खाड़ के जमीन पर स्कूल गेट का निर्माण कराने के पश्चात खेतों में पानी लगने से किसानों के तकरीबन एक हजार एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो रही है. अपनी डूबते धान की फसल बचाने को ले सभी किसान आक्रोशित होकर शनिवार को सैकड़ों किसान पड़ौली गांव के समीप वातायन स्कूल के पास सीवान-छपरा मुख्य सड़क को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान घंटों यातायात बाधित होने से राहगीर व छोटे बड़े वाहन चालक हलकान रहें. तकरीबन एक घंटें के बाद थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल, पचरुखी सीओ रामनंदन सागर, हसनपुरा सीओ प्रभात कुमार प्रदर्शन स्थल पहुंच कर किसानों को काफी समझाया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

थानाध्यक्ष ने स्कूल के संचालक डॉ अरविंद कुमार सिंह से बात कर खाड़ को शीघ्र सफाई करने को कहा. उसके बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन से वापस लौटे. किसानों का कहना है कि पानी की निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिये स्कूल के संचालक से विनती की गई. लेकिन उन्होंने किसी की एक न सूनी. तत्पश्चात किसानों ने धरना प्रदर्शन का रुख अपनाया. पचरूखी सीओ रामनंदन सागर ने बताया की जल्द ही स्कूल संचालक से बात कर खाढ़ की सफाई करा दी जायेगी. ताकि किसानों की फसल बर्बाद होने से बच सके. प्रदर्शन में मुख्य रुप से पड़ौली, बरियापुर, मछौता, मछौती, फलपुरा, भेखपुरवा, समेत अन्य गांवों के किसानों के अलावे किसान नंदलाल सिंह, अखिलेश सिंह, बिपिन सिंह, शत्रुघ्न सिंह, संदीप सिंह, एकबाली साह, खलील मियां, बहरन मांझी, रविंद्र ठाकुर, संतोष प्रसाद, विपिन सिंह, गोविंद साह, श्रीराम सिंह, भरत सिंह, सरोज मिश्र, कलयुग सिंह, मुनेशर सिंह, माधो सिंह, रामदेव सिंह, सोनेलाल सिंह, उमाकांत पांडेय, सतीश कुमार, संतोष प्रसाद, रविंद्र ठाकु,र खलील मियां, बीगु मिया आदि शामिल थे.