मुखिया के पक्ष में सैकड़ों लोग उतरे सड़क पर

0

मामला महुअल महाल गांव की

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के मुखिया अनुप मिश्र पर गांव की दो सगी बहनों द्वारा लगाये गये गंभीर आरोप के खिलाफ सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गये. गुरुवार को पकड़ी पंचायत के महुअल महाल स्थित काली मंदिर के परिसर में सैकड़ों गांव के महिला पुरुषों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जिला प्रशासन से मुखिया पर लगाये गये आरोप को हटाने की मांग की. लोगों बताया कि मुखिया अनुप मिश्र एक सजन ब्यक्ति है. उन्होंन लोगों के कहने पर जनहित में बिते दिनों जर्जर सरकारी मार्ग में ईट का टुकड़ा डालवाया जा रहा था. ताकि लोगों को राह चलने में परेशानी न हो. तभी गांव के ही एक ब्यक्ति के शह पर दो सगी बहनों द्वारा मुखिया पर मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप लगा दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जो सरसर गलत व बेबुनियाद है. प्रशासन इसे निष्पक्ष जांच करें. महिलाओं ने कहा कि हमारा मुखिया इस क्षवि का नहीं है. अगर शीघ्र प्रशासन मुखिया पर लगाये गये आरोप को खारिज नहीं करती है तो हमलोग न्याय के लिये सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगें. विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रभावती देवी, वीरेन्द्र मिश्र, धर्मेन्द्र पांडेय, सतेंद्र पांडे, हरिशंकर पटेल, राजेंद्र पांडे, अदालत पांडे, रामबाबु पांडेय, सुदामा पांडेय, रजन देवी, बेबी देवी, देवपति देवी, तारा देवी, शांति देवी, देवान्ति देवी, सीता देवी, लक्ष्मीना देवी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे.