हुसैनगंज: 30 दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण सम्पन्न फो

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 30 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हुआ.इस अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को निदेशक नवल किशोर सिन्हा व अग्रणी जिला प्रबन्धक नरेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्तरुप से सभी महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र निर्गत् गया. इस प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा बैंक से ऋण दिलाने प्रोजेक्ट स्थापित करने के अतिरिक्त उचित परामर्श भी  दिया जाता है. इस संस्थान के द्वारा महिलाओं को ब्यूटिशियन कोर्स तथा मुर्गी पालन,मछली पालन सहित अन्य कई  प्रकार की प्रशिक्षण दिया जाता है.निदेशक श्री सिन्हा ने बताया कि  इच्छुक महिला व पुरुष जिनका उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच हो प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है. इसके अतिरिक्त  वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम जो 8 से 12 फरवरी तक चलेगा इस अभियान के द्वारा ऑनलाईन  होने वाली ठगी के शिकार होने से बचने का उपाय बताया गया.जैसे अक्सर फ्रॉड कॉल आते हैं जिसमें एटीएम नम्बर, पिन या ओटीपी पूछा जाता है. ये सेक्रेट चीजें किसी को न बताएं वरना आपका पैसा गायब हो सकता है आदि कि जानकारी दी गयी. इस अवसर पर सहायक प्रशान्त कुमार  ट्रेनर  रीना देवी,निभा कुमारी यादव एवं प्रशिक्षणार्थी  गीतांजलि कुमारी, सीमा कुमारी, कावेरी कुमारी, स्वीटी कुमारी, प्रियंका कुमारी, चंदा कुमारी, सहित अन्य महिलाएं  मौजूद थी .

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali