हुसैनगंज: बसपा नेता ने भोजपुरी गायक पर प्राथमिकी का दिया आवेदन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला बसपा महासचिव संजय बौद्ध ने 27 फरवरी को आरा निवासी भोजपुरी लोकगायक प्रमोद प्रेमी यादव एवं लेखक मनीष गिरि के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी कर अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरा निवासी भोजपुरी लोकगायक प्रमोद प्रेमी यादव एवं लेखक मनीष गिरि द्वारा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर अश्लील गाना गाने से बसपा के कार्यकर्ताओं को सम्मान आहत हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इससे समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द बिगड़ सकती है, इसलिए गायक और लेखक पर एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी कर अविलंब गिरफ्तार किया जाए। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जाएगी।