हुसैनगंज: 35 महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट आरसेटी) के अंतर्गत महिलाओं को स्वरोजगार स्थापना को चल रहे 13 दिवसीय साफ्ट टाय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार हो गया। इस मौके पर आरसेटी निदेशक नवल किशोर सिन्हा, संकाय सदस्य मनीष गुप्ता और प्रशांत सिंह द्वारा प्रशिक्षण में शामिल 35 महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रशिक्षक रजनी झा ने बताया कि सभी प्रशिक्षणार्थी को तरह- तरह के साफ्ट टाय और टेडीबियर आदि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थी को आरसेटी निदेशक द्वारा अपना स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने समस्त प्रशिक्षणार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं प्रशिक्षण उपरांत प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बैंक से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण सुविधा उपलब्ध की जानकारी दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही इसका लाभ उठाने आत्मनिर्भरता के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने इस कार्य में आने वाली किसी भी समस्या के निराकरण हेतु आरसेटी कार्यालय में संपर्क में रहने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार की इच्छा होने पर आरसेटी सहयोग देने के लिए तैयार है। प्रशांत सिंह ने कहा कि फैशन के इस दौर ने रोजाना नित-नए परिधान का निर्माण हो रहा है। गांव से लेकर शहरों, महानगरों तक इसका एक बड़ा बाजार है। इसकी शुरुआत आप चाहे तो अपने घर से कम पूंजी के साथ ही शुरू कर सकते हैं। बेहतर काम दिखने पर खुद ग्राहकों की संख्या बढ़ती जाती है। आने वाले दिनों में गाय पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, मशरूम, सिलाई इत्यादि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।