हुसैनगंज: सीएस ने सौंपा डॉ. अंशु अंकित को वित्तीय प्रभार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंशु अंकित को सीएस ने 25 मई को लिखित आदेश देते हुए वित्तीय प्रभार सौंपा है। इसके पूर्व डा. अंशु करहनू अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त थे। ज्ञात हो कि डा. अंशु अनुभवी चिकित्सक हैं। बिहार में मेडिकल के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाली संस्था पारस हास्पिटल में अपनी बेहतर सेवा प्रदान कर चुके हैं। जिसके लिए जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना के निदेशक बीसीएच नेगी द्वारा प्रशंसा पत्र मिल चुका है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

साथ ही पटना एयरपोर्ट पर एक हृदय रोगी की जान बचाने के लिए एयरपोर्ट डायरेक्टर आरएस लाहौरिया द्वारा डा. अंशु को लाइफ सेविंग अवार्ड प्रदान किया जा चुका है। वहीं रविवार से क्षेत्र में पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। इस अवसर उन्होंने एक बच्चे काे पोलियो उन्मूलन दवा का खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। साथ ही पोलियो कर्मियों की मानेटरिंग हेतु क्षेत्र का भ्रमण करने में जुट गए। इस अवसर बीडीओ राकेश कुमार चौबे, स्वास्थ्य प्रबंधक एशरारुल हक, डा. गुलाम अहमद, सुधीर पाठक एवं अमित पाठक उपस्थित थे।