हुसैनगंज: सीएस ने हुसैनगंज सीएचसी का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएस अनिल कुमार भट्ट ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एएनसी की जांच के लिए पहुंची गर्भवती महिलाओं को जमीन पर बैठा देख उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार को अतिरिक्त कुर्सियों की व्यवस्था करने तथा गर्भवती महिलाओं के चेकअप की व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर पर एवं अस्पताल परिसर की साफ सफ़ाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

वहीं सुरक्षित मातृत्व योजनांतर्गत क्षेत्र से पहुंची 126 गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, एचआईवी, रक्तचाप, सुगर एवं वजन जांचकर उचित दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक एशरारुल हक, डाक्टर नीतीश कुमार, लेखपाल कृपाशंकर प्रसाद, सतेंद्र पांडेय, अमित पाठक सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे।