हुसैनगंज: सड़क दुर्घटना में हुई मौत मामले में अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिसवन-सिवान मुख्य मार्ग एसएच 89 पर कुतुबछपरा एवं महुवल के बीच चिमनी के पास 24 नवंबर की शाम जुगाड़ गाड़ी और बाइक की टक्कर में गोपालपुर निवासी हरकेश कुमार पंडित, मनु कुमार महतो एवं छोटेलाल महतो घायल हो गए थे। इसमें हरकेश पंडित की मौत 25 नवंबर को इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गई थी। इस मामले में मृतक के भाई अनिल कुमार पंडित ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

ज्ञात हो कि हरकेश अपने दो दोस्तों मनु कुमार महतो एवं छोटेलाल महतो के साथ 24 नवंबर की देर शाम बाइक पर सवार होकर तिलक समारोह में शामिल होने सिवान की ओर जा रहे थे। इसी बीच सिसवन-सिवान मुख्य मार्ग एसएच 89 पर कुतुबछपरा एवं महुवल के बीच चिमनी के पास जुगाड़ गाड़ी और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीनों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान हरेकश कुमार पंडित की मौत हा गई।