हुसैनगंज: भगिनी की शादी में शामिल होने आए मामा को पड़ोसियों ने मारपीट कर किया घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हसनपुरवा टोले रामपुर में गुरुवार की रात अपनी भगिनी की शादी में शामिल होने आए मामा को पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पीड़ित एमएच नगर थाना के आरजानीपुर निवासी राजकुमार राम ने थाना में आवेदन देकर हसनपुरवा निवासी सूरज राम, गोलू राम, अरुण कुमार, गुलशन कुमार, जैकी कुमार एवं रीता देवी को आरोपित किया है। उसने आवेदन में कहा है कि मैं 25 मई की रात अपनी भगिनी की शादी में शामिल होने हसनपुरवा आया था। दरवाजे पर द्वारपूजा का कार्यक्रम चल रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इसी बीच हसनपुरवा निवासी सूरज राम, गोलू राम,अरुण कुमार, गुलशन कुमार, जैकी कुमार एवं रीता देवी मेरे साथ मारपीट कर घायल कर दिए तथा जेब से 10 हजार रुपये निकाल लिए। मुझे बचाने आए मेरे छोटे पुत्र विकास तथा बड़े पुत्र को भी मारपीट कर घायल कर दिया तथा मेरे बड़े पुत्र से सोने की चेन छीन लिए। स्वजनों द्वारा हम सभी काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि मामले में प्राथमिकी कर कार्रवाई की जाएगी।