हुसैनगंज: मुखिया व वार्ड सहित बीस प्रत्याशियों का नामांकन अस्वीकृत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से कुल 1356 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। जिसमें मुखिया पद से 140, सरपंच के लिए 93, बीडीसी के लिए 118, वार्ड सदस्य के पद के लिए 728 व पंच सदस्य के पद के लिए 277 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। शनिवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के दौरान विभिन्न खामियों को देखते हुए 20 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किए गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

इसमें मुखिया पद के लिए छाता पंचायत के एक प्रत्याशी का नामांकन अस्वीकृत हुआ। वहीं वार्ड सदस्य के 13 एवं पंच सदस्य के छह प्रत्याशियों के नामांकन अस्वीकृत हुए। इस तरह कुल स्वीकृत आवेदनों की संख्या 1336 रह गई है। सोमवार को नामांकित प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि है जिसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। इसी बीच प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क व चुनावी गीतों के माध्यम से मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं।