हुसैनगंज: पट्टीदारों पर मारपीट कर आभूषण छीनने का आरोप

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम निवासी सरस्वती देवी ने थाने में आवेदन देकर पट्टीदार संतोष कुमार साह, फूलमती देवी सहित सात लोगों पर मारपीट कर आभूषण छीनने का आरोप लगाया है। उसने आवेदन में कहा है कि 18 जून की दोपहर भूमि विवाद को ले मेरे संतोष कुमार साह, चमेली देवी,फूलमती देवी सहित सात लोगो लोगों ने एकजुट होकर लाठी डंडे व अवैध हथियार से लैस होकर मेरे दरवाजे आकर गाली गलौज करने लगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

डर से छुप गई तो वे सारे लोग मेरे घर का दरवाजा तोड़ घर में घुसकर मुझे तथा मेरी बहू को मारपीट कर घायल कर दिए तथा घर से नकद 50 हजार रुपये तथा डेढ़ लाख के आभूषण लेकर चले गए। साथ ही जाते समय पर जान से मारने की धमकी भी दिए। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी कर मामले की छानबीन की जा रही है।