हुसैनगंज: दस महीने बाद भी अपहृत छात्र को ढूंढने में पुलिस विफल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव से पांच अप्रैल को शंकर कुमार साह के इकलौता पुत्र मुकेश कुमार साह उर्फ मंगरू मंदिर के पास से लापता हो गया था। इस मामले में छात्र के पिता ने छह अप्रैल को थाने में आवेदन देकर पुत्र के लापता होने की बात कहते हुए उसकी बरामदगी की गुहार लगाई थी। पुन: घटना के 15 दिन बाद थाने में आवेदन देकर गांव के ही तीन महिलाओं सहित 11 लोगों के विरुद्ध साजिश के तहत पुत्र का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

घटना के 10 माह बीतने के बावजूद भी पुलिस मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है और न ही अपहृत बालक को ही बरामद कर सकी है। इससे स्वजनों में नाराजगी देखी जा रही है। इस संबंध में पीड़ित मां-बाप ने एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को आवेदन देते हुए पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि अपहृत छात्र की खोजबीन पुलिस अपने स्तर से कर रही है।