हुसैनगंज: दो दिनों के अंतराल में तीन की संदिग्ध स्थिति में मौत….पत्‍नी बोली- शराब पीकर आए थे…

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेयां भीसा टोला गांव में शनिवार से सोमवार के बीच तीन लोगों की संदेहास्पद ढंग से मौत हो गई है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वजनों ने तीनों की मौत का कारण शराब का सेवन बताया है। घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा है। स्वजनों ने प्रशासन को बिना सूचना दिए शवों का दाह संस्कार कर दिया। सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने उत्पाद अधीक्षक और थाना को जांच के आदेश दिए हैं। वहीं स्थानीय पुलिस ने कोई जानकारी देने से इन्कार किया है। मृतकों में गांव निवासी पवई साह उसका भाई हरिमोहन साह और विनोद साह हैं। पवई और हरिमोहन की मौत शनिवार को घर में हुई, जबकि विनोद की मौत सोमवार को इलाज के क्रम में गोरखपुर में हो गई। वहीं ब्रह्मा साह की स्थिति नाजुक है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

मृत विनोद साह की पत्नी लालती देवी ने बताया कि पति कहीं से शराब पीकर आए थे। पेट में दर्द और ऐठन की शिकायत थी। उन्हें गोरखपुर भर्ती में कराया गया। वहां सोमवार को उनकी मौत हो गई। वहीं हरिमोहन साह की दिव्यांग पत्नी सुगंती देवी व पवई साह के भाई कैलाश साह ने बताया कि शुक्रवार की रात दोनों शराब पीकर आए थे। रात शरीर में बेचैनी थी। शनिवार की अलसुबह दोनों की मौत हो गई। हरिमोहन और विनोद ठेला पर केला बेचते थे। पवई साह गुजरात में किसी कंपनी में काम करते थे। थाना प्रभारी के अनुसार थाने को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि डीएम के अनुसार दो दिन पूर्व इस तरह की सूचना मिली थी। उत्पाद अधीक्षक और थाना को जांच के आदेश दे दिए गए हैं।