हुसैनगंज: नहर के सड़क किनारे कचरा फेंके जाने से परेशानी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के टेढ़ीघाट से हबीबनगर की ओर जानेवाली मिश्रौली नहर के किनारे नगर परिषद द्वारा कचरा फेंके जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नहर सड़क के दक्षिण किनारे पिछले कई सालों से लगातार नगर परिषद का कूड़ा, कचरा, सरकार द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले काफी मात्रा में प्रतिदिन आठ से 10 ट्रैक्टर गिराया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इस रास्ते से टिकरी, सिधवल, हबीबनगर, प्रतापपुर, मचकना, करहनु, मिश्रौली सहित कई गांवों के सैकड़ों राहगीर प्रतिदिन इस रास्ते से होकर गुजरते हैं। कचरे की बदबू से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसकी लिखित शिकायत मुखिया हरेराम यादव ने पूर्व में एसडीओ को आवेदन देकर कचरे की बदबू से संक्रमण फैलने की आशंका जताते हुए इसके निदान की मांग की थी, लेकिन विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण लोगों में रोष है।