हुसैनगंज: हरिहांस, गोपालपुर सहित विभिन्न गांवों में करोड़ों की लागत से निर्मित नलकूप सिंचाई योजना विफल, किसान परेशान

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हरिहांस, गोपालपुर सहित विभिन्न गांवों में सिंचाई विभाग द्वारा 14 वर्ष पूर्व सिंचाई के लिए करोड़ों रुपये की लागत से दो दर्जनों से अधिक नलकूप का निर्माण कराया गया था। शुरुआती दौर में डीजल इंजन से मोटर को चलाने का प्रावधान था। इसके लिए शेड बना, जमीन के नीचे से पाइप बिछाकर जगह- जगह खेतों तक पहुंचाया गया, लेकिन लंबे अरसे बीतने के बाद भी किसानों की खेतों तक एक बूंद पानी तक नहीं पहुंच पाया है। धीरे-धीरे करीब सभी शेडों से मोटर की चोरी हो गई।

तत्पश्चात विभाग द्वारा कुछ दिनों के बाद पंप को बिजली से चलाने के लिए सारी व्यवस्था की गईं। खंभे खड़े कर तार खींचा गया, ट्रांसफार्मर भी लगाया गया, लेकिन ये सारी व्यवस्थाएं धरातल पर टांय-टांय फीस साबित हुई। आज इसके सभी कल पुर्जे भी खराब हो चुके हैं। जहां मोटर लगे थे, वह भी चोरी हो गए। सरकार के अकूत खजाने की क्षति हुई और परियोजना भी फेल साबित हुआ। इसके निर्माण को देखकर किसानों ने सोचा कि अब सस्ते दर पर सिंचाई हो पाएगी, लेकिन उनकी सोच केवल सपना ही साबित हुआ। किसान आज भी 100 रुपये प्रति लीटर डीजल खरीदकर सिंचाई करने को मजबूर हैं।

निजी पंपसेट से खेतों की सिंचाई को मजबूर हैं किसान :

किसान शिवबचन ने बताया कि आज भाड़े पर 200 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से पंपसेट से खेतों की सिचाई हो रही है। किसानों ने सरकार से नलकूपों को शीघ्र चालू कराने की मांग की है। ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके।

 

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024