हुसैनगंज: स्वयंसेवकों ने पौधारोपण कर किया शिविर का समापन

0
podharopan

परवेज अख्तर/सिवान: हुसैनगंज शहर के राजा सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के सातवें और अंतिम दिन पौधारोपण कर शिविर का समापन किया गया। एनएसएस कार्यकर्ताओं ने सुबह गोद लिए गए जुड़कन महादलित बस्ती में प्रभातफेरी निकाली। इसके बाद बस्ती में शीशम, गुड़हल, सदाबहार सहित अन्य पौधारोपण किया तथा इसके महत्व पर चर्चा करते हुए लोगों से पौधारोपण कर तथा इसकी सुरक्षा के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस लक्ष्यगीत से हुई। समापन कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. उदय शंकर पांडेय की उपस्थिति में कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. बोलेंद्र कुमार अगम ने सात दिन की रिपोर्ट पढ़ इस अभियान के उद्देश्य से अवगत कराया। इस मौके पर छात्र प्रियम और छात्रा दामिनी ने भी रिपोर्ट पढ़ा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा रश्मि श्रीवास्तव कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद स्वयंसेवक दामिनी, नितेश, राजन, करिश्मा, अमन, विकास, दीपेश, प्रियम आदि द्वारा विभिन्न तरह के गीत, गजल, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। प्राध्यापक डा. मनोज कुमार, डा. मनोज कुमार सिंह, प्रो. अरविंद कुमार यादव, डा. शैलेश कुमार राम, डा. मिर्जा इम्तियाज बेग, प्रो. इम्तियाज अहमद आदि ने स्वयंसेवकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश सिन्हा, मंजू सिंह, जेपी, लक्ष्मेश्वर, नरेंद्र व रमाशंकर कर्मी का भी पूरा सहयोग रहा। इस अंत में प्राचार्य व प्राध्यापकों द्वारा सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मंच संचालन हिंदी प्राध्यापिका डा. सुनीता ने की। किया गया साथ ही शिविर की समाप्ति हुई।ब्रजेंद्र सिंह ने अपने गीत से समा बांध दी।मंच का सफलता पूर्वक संचालन हिंदी प्राध्यापिका डॉ सुनीता ने किया।