हुसैनगंज: बाल विवाह मुक्त सिवान बनाने को लेकर महिला व स्थानीय लोगों ने लिया संकल्प

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के फाजिलपुर पंचायत भवन में गुरुवार को बाल विवाह जैसी कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने की दिशा में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के साथ बैठक कर कई निर्णय लिए गए। बैठक में जिले के विभिन्न पंचायत से महिला लीडर, पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, शिक्षक, नागरिकों समेत जिला स्तर के कई प्रतिनिधि ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से बाल विवाह की समस्या, इसके दुष्प्रभाव, समाधान, जमीनी चुनौतियां, महिला लीडरों, पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका आदि पर गहन चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के मुकेश मुखिया ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ हमारे प्रणेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा पूरे देश भर में अभियान चलाया जा रहा है। हमलोग सिवान समेत बिहार के करीब सभी जिलों में बाल विवाह के खिलाफ जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को इस मुद्दे के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि बाल विवाह कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है, इससे बच्चों के शारीरिक और मानसिक उत्थान में बाधा आती है और हम सभी को एकजुट होकर इस सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ना है। इस अवसर पर एक महिला ने बताया कि गांव में आज भी बाल विवाह हो रहा है। जागरुकता व पढ़ाई लिखाई के अभाव में अभिभावक अपने बच्चों का बाल विवाह कर देते हैं और उनके आगे के जीवन का परवाह नहीं करते। इसे हर हाल में मिटाना है। विकास मित्र महिला लीडर प्रियंका ने कहा कि सत्यार्थी जैसे अन्य महानुभावों को भी इसी तरह का प्रयास करनी चाहिए, खासकर गांव गरीब और अशिक्षित लोगों को इस तरह के मुद्दे के प्रति जागरूक करना होगा। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।