अवैध बालू खनन मामला…..SDPO के बिहार व झारखंड के चार ठिकानों पर चल रहा है EOU का रेड…

0

पटना: अवैध बालू कारोबार में लिप्त बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, औरंगाबाद सदर के तत्कालीन SDPO अनुप कुमार के बिहार से लेकर झारखंड तक के कई ठिकाने पर EOU एक साथ सर्च कर रही है। इसमें भ्रष्टाचार से अकूत सम्पत्ति खड़ा करने के सबूत मिला है। तत्कालीन SDPO अनुप कुमार बिचौलियों के माध्यम से बालू घाट, बालू वाहनों से अवैध वसूली कराते थे और अवैध बालू कारोबार का बढ़ाया देने के लिए बालू माफियाओं से प्रतिमाह मोटी रकम वसूली कराते थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

EOU ने कांड संख्या 29/2021 दर्ज करते हुये कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त कर बुधवार के अहले सुबह अनुप कुमार के पटना स्थित भूतनाथ, कंकरबाग स्थित आवास, गया जिले के नूतन नगर स्थित पैतृक आवास, एवं रांची स्थित लवकुश अपार्टमेंट में एक साथ सर्च अभियान चल रहा है। सूत्रों की मानें तो तत्कालीन SDPO अनुप कुमार के ठिकाने से EOU को करोड़ों की अकूत सम्पत्ति खड़ा करने की सबूत मिले है ।