गुठनी में जीविका दीदियों ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार दिवस के मौके को जीविका दीदियों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया. सोमवार को जीविका परियोजना के सागर संकुल स्तरीय संघ के कार्यालय परिसर में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव में एनआरएलएम के दिशा निर्देशों के आलोक में स्वतंत्रता प्राप्त होने के 75 वें वर्ष के विषय पर चर्चा किया गया. बीपीएम आमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस महोत्सव को संबोधित करते हुये सागर CLF की सचिव गायत्री देवी ने बिहार के उन्नति एवं खुशहाली में जीविका दीदियों की उत्कृष्ट योगदान के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दीदियों के नाम भेजे गये संदेश को पढ़कर सुनाया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

संदेश पाठन समाप्त होते ही उपस्थित प्रतिनिधि निकाय के सदस्यों ने हर्ष पूर्वक मुख्यमंत्री के संदेश को ध्वनि मत से पारित कर ताली बजाकर उसका स्वागत किया. जीविका दीदियों ने बिहार के प्रगति तथा विकसित राज्य बनाने में बढ़ चढ़ कर कार्य करने के साथ ही स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन तथा संकुल स्तरीय संघ को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के निवर्तमान शाखा प्रबंधक रविंद्र कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक चन्द्रकान्त कुमार, उप सचिव मंजू देवी, रिंकु देवी, फूल देवी, प्रेमशीला देवी, जयंती देवी, लक्ष्मी देवी, फूलमती देवी, किरण देवी, रंजन देवी के साथ ही 24 ग्राम संगठन के दर्जनों दीदियों ने भाग लिया.