नौतन में मछली की बकाया को लेकर दो पड़ोसियों में मारपीट तीन घायल

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ गांव में मछली बकाया पैसा मांगने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. तीनों घायलों का इलाज नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. एक पक्ष के ममता देवी पति भरत शाह ने थाने में लिखित आवेदन देकर अपने पड़ोसी मनोज कुमार शाह पर आरोप लगाई है कि मेरे पति मछली का व्यवसाय करते हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

28000 रुपया बकाया मांगने के लिए मनोज शाह के यहां गए तो उनके साथ मारपीट करने लगे. जब बीच बचाव करने गई तो मुझे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया और मेरे मंगलसूत्र कान का झुमका 18000 मूल्य का छीन लिया गया. वहीं दूसरे पक्ष के मनोज साह ने भरत शाह के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि मछली बेचने के लिए बंका मोर जा रहा था. तभी मारपीट कर मेरा बाइक और मछली छीन लिया गया. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों के लिखित आवेदन पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.