पटना में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम युवक से झपटे 5.50 लाख रुपये, पुलिस सीमा विवाद में फंसी रही दो घंटे तक….शिकायत दर्ज करवाने के लिए करनी पड़ी काफी मशक्कत….

0
bike

पटना: राजधानी पटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र मेंबदमाशों ने एक युवक से 5.50 लाख रुपये झपट लिये. यह घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास की बतायी जा रही है. वहीं युवक को काफी मशक्कत के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज हुई। बहादुरपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। कई घंटों तक यह मामला इसलिए दर्ज नहीं हो सका क्योंकि दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में फंसी रही दो घंटे तक।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

बताया जा रहा है कि युवक जमीन खरीदने के लिए रुपये ले कर जा रहा था. इस दौरान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास दो बाइक सवार अपराधियों उससे 5.50 लाख रुपये झपटा मारकर भाग गया. घटना के बाद पीड़ित युवक कदमकुआं थाना और बहादुरपुर थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाने पहुंच, लेकिन सीमा विवाद के चलते युवक को भाग दौड़ना पड़ा।बाद में बहादुरपुर थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामले की जांच में जुट गयी है।