सारण में जयप्रभा सेतु के एप्रोच सड़क का डायवर्सन तोड़ पलटी स्कॉर्पियो, पांच घायल

0

छपरा: गुरुवार की दोपहर यूपी की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर जयप्रभा सेतु के एप्रोच सड़क के किनारे बने डायवर्सन को तोड़ते हुए लगभग 20 फुट दूर जाकर गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना के बाद वहाँ आसपास मौजूद लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें सवार पांचों घायलों को बाहर निकाला।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

गाड़ी से सकुशल निकाले जाने के बाद मामूली रूप से जख्मी तीन सवार मौका पाकर फरार हो गए। जबकि गम्भीर रूप से जख्मी अमित कुमार तथा पंकज मिश्रा को लोगों ने उठाकर माँझी पीएचसी में इलाज हेतु पहुंचा दिया।

दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियों को माँझी थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। माँझी पीएचसी में इलाजरत घायल द्वय मढ़ौरा अनुमंडल के नारायण पुर गांव के निवासी बताये जाते हैं। घायलों ने बताया कि वाराणसी से वापसी के क्रम में अनियंत्रित बाइक चालक को बचाने के क्रम में उक्त दुर्घटना हुई।