सिवान के सरावे गांव में दोनों लोगों की मौत अधिक मात्रा में होम्योपैथिक दवा पीने से हुई, गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाने के सरावे गांव में 21 मार्च को दो लोगों की जहरीली पेय पदार्थ पीने से मौत होने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. थानाध्यक्ष श्री विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि शराब की जगह पर होम्योपैथिक दवा मर्कसोल अधिक मात्रा में पीने से दोनों लोगों की मौत हुई है तथा दो लोग बीमार हुए हैं.इस मामले में पुलिस ने जबरदस्ती शराब की जगह पर होम्योपैथिक दवा पिलाने के आरोप में 60 वर्षीय चंदेश्वर यादव,गणेश यादव तथा होम्योपैथिक दवा उपलब्ध कराने वाले छोटपुर गांव के ट्रांसपोर्टर सोनेलाल उर्फ नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक कंचन राम का पुत्र बृजेश राम ने आवेदन देकर आरोप लगाया था कि छोटूपुर गांव में 19 मार्च को 120 साल के डोमन पंडित की मौत हो गई थी. उनके अंतिम संस्कार में उसके पिता कंचन राम एवं पड़ोसी शिवनाथ बांसफोर एवं उसका पुत्र चंदन बाजा बजाने के लिए गए थे. दाह संस्कार के बाद दोनों लोगों ने शराब पीने की इच्छा जाहिर की. थानाध्यक्ष ने बताया कि चंदेश्वर यादव एवं गणेश चौधरी ने सोनेलाल के द्वारा होम्योपैथिक दवा उपलब्ध कराई.दाह संस्कार के बाद बाजा बजाने वाले तीनों लोगों के साथ गांव के लोगों ने जमकर होम्योपैथिक दवा अधिक मात्रा में शराब के बदले में पिया. इन लोगों के साथ चंदेश्वर यादव एवं गणेश चौधरी ने भी होम्योपैथिक दवा पिया.

छोटपुर गांव का सोनेलाल कि अपनी ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है. वह गोरखपुर से सीवान एवं गोपालगंज के व्यवसायियों का माल लाता था एवं व्यवसायियों की दुकान तक पहुंचाता था. पुलिस का कहना है कि वह सबसे अधिक गोरखपुर के भूलेरिया मार्केट से दवा जाता था. इस दौरान उसे इस बात की जानकारी हो गई थी कि होम्योपैथिक दवा मर्क सोल पीने से नशा होता है. गोरखपुर से दवा जाने के दौरान वह होम्योपैथिक की कुछ बोतलें चुरा लेता था तथा दोस्तों के साथ पीता था. थानाध्यक्ष का कहना है कि होली को लेकर सोनेलाल ने अधिक मात्रा में होम्योपैथिक दवा मर्क सोल की व्यवस्था की थी. इसी दौरान गांव के सबसे बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग के परिजनों ने धूमधाम से गाजे बाजे के साथ दाह संस्कार किया. इस दौरान जमकर शराब के बदले होम्योपैथिक दवा का सेवन किया. घटना के बाद पुलिस ने सोनेलाल के गोदाम में छापेमारी भी की. लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. पुलिस के पहुंचने के पहले गोदाम खाली किया जा चुका था.

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024