सीवान के गोरेयाकोठी में बालू लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत

0

पुलिस कार्रवाई के डर से बालू लदे ट्रक को लेकर भाग रहा था चालक

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सीवान-शीतलपुर  मुख्य मार्ग के एसएच 73 पर सिसई के समीप गुरुवार की सुबह तकरीबन 10 बजे पुलिस कार्रवाई की डर से भाग रहे बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने सामने खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित ट्रक लेकर मौके से भागने लगा। जिसके बाद गोरेयाकोठी थाने की पुलिस ने ट्रक चालक को ओवरटेक कर बालू लदे ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में मृतक ट्रक चालक की पहचान जहानाबाद जिला निवासी ईश्वर यादव का 30 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंदन कुमार पटना से ट्रक लेकर सीवान जा रहा था। गुरुवार की सुबह आज्ञा और सिसई के सीमांत क्षेत्र में सड़क के किनारे अपने ट्रक को खड़ी कर ट्रक के बाहर नाश्ता कर रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी दौरान कुछ दूरी पर वाहन जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को देख मलमलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक सड़क से तकरीबन 10 फीट अंदर गड्ढे में जाकर पलट गई। वही इस हादसे में ट्रक चालक युवक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद पुलिस ने मृतक ट्रक चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के बाद पुलिस ने मृतक के पास से बरामद हुए पहचान पत्र के अनुसार पंचनामा तैयार किया है। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे से संबंधित जानकारी दी है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गया है। मृतक कुंदन कुमार के परिजन जहानाबाद से सीवान पार्थिक शरीर लेने के लिए निकल पड़े है।