सीवान में मुखिया नईमुलहक सिद्दीकी की गाड़ी को बदमाशों ने ओवरटेक कर किया हत्या का प्रयास, थाने में लगाई सुरक्षा की गुहार

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
दारौंदा प्रखंड के पिनर्थु खुर्द पंचायत के मुखिया की गाड़ी को बदमाशों ने काफी दूर तक पीछा कर ओवरटेक कर हत्या का प्रयास किया,लेकिन मुखिया अपनी गाड़ी को गति तेज में लेकर किसी तरह महाराजगंज पहुंच गए। इस मामले में पीड़ित मुखिया नईमुलहक सिद्दीकी ने दारौंदा थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।उन्होंने आवेदन में कहा है कि सोमवार को दारौंदा प्रखंड कार्यालय के सभागार से पंचायत समिति की बैठक के बाद महाराजगंज जाने के लिए दारौंदा बीआरसी भवन के समीप पहुंचा तो वहां पहले से खड़े एक बाइक पर सवार दो बदमाश सिरसांव झोर पुल के समीप मेरी गाड़ी को ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन मैंने अपने चालक काे नहीं रुकने एवं गाड़ी की गति तेज से चलाने की सलाह दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बावजूद भी बदमाशों ने कई बार गाड़ी रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे और बदमाश कौथुआ सारंगपुर मोड़ के बाद वापस चले गए। मुझे महाराजगंज पहुंचने के बाद राहत की सांस मिली।मैं इस घटना से काफी भयभीत हूं तथा मेरे साथ कभी कोई अप्रिय घटना हो सकती है।थानाध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार प्रभाकर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।ज्ञात हो कि इसके पूर्व थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर पंचायत के मुखिया पति प्रदीप तिवारी की गोली मारकर हत्या होने के बाद क्षेत्र के मुखिया अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।कोई भी गतिविधियों की सूचना मिलते ही पुलिस को सूचना देने में जुट गए हैं।