सिवान में सफाई कर्मी रहे हड़ताल पर, शहर की स्थिति बदतर

साफ- सफाई नहीं होने से शहर में फैली गंदगी

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
नगर परिषद सीवान के सफाई कर्मी 27 अगस्त से ही से 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उनके हड़ताल के कारण नगर की सड़क से लेकर वार्ड की गलियों तक गंदगी का अंबार दिख रहा है. हड़ताल से नगर की स्थिति नारकीय बन गई है. पांचवें दिन भी सफाई कर्मी हड़ताल पर ही रहे. पिछले चार दिनों से शहर में कचरा का उठाव नहीं होने से शहर के चारों तरफ कचरा का अंबार लगता ही जा रहा है. जबकि कचरा से उठने वाली दुर्गध से जहां लोग परेशान हो रहे है. सबसे ज्यादा बुरी हालत सब्जी मंडी, अस्पताल रोड स्टेशन रोड की है. दो दिनों से सड़क पर कूड़ादान यत्र तत्र पड़े हैं. वहीं शहर के विभिन्न गलियों में नाले के उपर गंदे पानी का बहाव हो रहा है. शहर की स्थिति दिन पर दिन बदतर होते जा रही है. सफाई कर्मियों ने 11 बिंदुओं का जिक्र किया है.

जिसमें सभी संविदा कर्मियों को तत्काल स्थाई किया जाय, समान काम समान वेतन, ठेका प्रथा बंद करों, ईपीएफ एएसआई का लाभ दो, कर्मियों का बकाया अंतर वेतन दो, सभी कर्मियो का बकाया पीएफ दो, स्थाई कर्मियों का 5 वां, 6 वां और 7 वां वेतन अविलंब दो, संविदा सफाई कर्मियों की कार्य अवधि में मृत्यु होने पर आश्रित को नौकरी दो, सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य कर्मियों का बीमा कराओआदि मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.यहीं नहीं शहर के स्टेशन, राजेंद्र पथ, महादेवा, बाईपास मोड़, चिक टोली मोड़ सहित अन्य जगहों जमा गए किए कचरों से तेज दुर्गंध निकलना शुरू हो गया.  हड़ताल के दौरान सफाई कर्मियों ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हमलोग नहीं काम करेंगे, और न ही किसी को करने देंगे. मौके पर दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन किया.

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024