तरवारा में मुंहबोला भाई ने दीदी को थमाया दो लाख का बंडल, 32 हजार लेकर हुआ चंपत

0

घटना: तरवारा बाजार का

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पैसे निकालने आई एक महिला से उच्चकों ने मुंहबोली भाई बनकर नाटकीय ढंग से 32 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए। इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। बाजार के बीचो-बीच पीड़ित महिला की रोने चिल्लाने की आवाज से धीरे-धीरे लोग एकत्रित हो गए। बाद में उक्त पीड़ित महिला स्थानीय थाने पहुंची। घटना के संबंध में प्राप्त विवरण के मुताबिक जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी सुरेश पंडित की पत्नी मंजू देवी शुक्रवार की दोपहर तरवारा बाजार के बसंतपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपने किसी परिवार के सदस्य का तबीयत खराब होने के कारण पैसा निकालने के लिए आई हुई थी की इसी बीच चार पहिया वाहन पर सवार युवकों उसे बहन शब्द से संबोधित करते हुए उसके पीछे लग गए और बैंक परिसर में पैसा निकासी वाला भी फार्म अपने हाथों भरा जब पैसे की निकासी हो गई तो युवकों द्वारा एक नया रुमाल में कागज का बंडल लपेटा हुआ थमा दिया और युवकों द्वारा बोला गया कि बहन जी यह दो लाख रुपया है इसको आप सुरक्षित रखिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तब तक मैं बाजार से आ रहा हूं और उस महिला द्वारा निकासी की गई 32 हजार रुपया झांसा देकर उच्चको द्वारा ले ली गई। अभी महिला कुछ समझ ही पाती तब तक झांसा देने वाले युवक चार पहिया वाहन पर सवार होकर आसानी से विपरीत दिशा की ओर भाग निकले। कुछ देर के बाद महिला को जब संदेह हुआ तो उसके द्वारा बंडल बंधा रुमाल खोला गया तो देखा कि यह पैसा नहीं सिर्फ कागज का टुकड़ा है तो महिला बाजार के बीचो-बीच दहाड़ मार रोने चिल्लाने लगी।जिससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। बाद में पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाने के लिए स्थानीय थाना पहुंची। यहां बताते चले कि उच्चको का करतूत बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद है।अगर स्थानीय पुलिस इसे गंभीरता से लिया तो उच्चको की पहचान कर ली जाएगी। खबर प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज की सूचना नही है।