JDU-BJP की साझा प्रेस कांफ्रेंस में विधानपरिषद के सीटों पर समझौते का हुआ ऐलान, जानें….

0

पटना: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनाव की घोषणा से पहले जेडीयू-बीजेपी के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। दोनों दल के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर इसका ऐलान किया। संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव,संजय जायसवाल,तारकिशोर प्रसाद व जेडीयू की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा शामिल हुए। इसके पहले भूपेन्द्र यादव ने सीएम नीतीश से मुलाकात की जहां सीटों पर समझौते पर अंतिम मुहर लगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सीट बंटवारे का ऐलान किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रेस कांफ्रेंस में एनडीए नेताओं ने सीटों के समझौते पर ऐलान किया। बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू की सरकार 4 विस चुनावों में लगातार जनता का आशीर्वाद लेकर जनता की सेवा कर रही है। दोनों दल आपस में सम्मानपूर्वक काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में 16 सालों से विकास के काम हो रहे हैं। बिहटा ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज का जल्द ही उद्घाटन किये जायेंगे और वहां नामांकन होगा। तेरह सीटों पर बीजेपी और उसमें एक सीट पशुपति पारस वाली लोजपा को दी जायेगी। 11 सीटों पर जेडीयू ने लड़ने का तय किया है।

बीजेपी कोटे में रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सिवान,दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा,गोपालगंज, बेगूसराय,समस्तीपुर और वैशाली। वैशाली सीट लोजपा के खाते में जायेगी। जेडीयू कोटे में पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्पऱपुर, प.चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर,नवादा और मधुबनी शामिल है।