दवा व्यवसायी खुर्रम अपहरण कांड का उद्भेदन, कई लोग गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सीवान :- फिरौती हेतु अपहरण के मामले में पुलिस ने महीनों बाद कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।बुधवार को आरक्षी अधीक्षक अभिनव कुमार ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया हैै कि वर्ष 2019 में दवा व्यवसायी सैयद मोहम्मद शाजिद उर्फ खुर्रम का एमएम कॉलोनी पानी टंकी के पास से फिरौती हेतू अपहरण कर लिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

जिस के संबंध में अपहृत की पत्नी शगुफ्ता खातून के द्वारा नगर थाना कांड संख्या 410/19 दिनांक 6.7.19 धारा 364(ए)/34 भा.द.वि.अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध दर्ज कराई गई थी।अपहृत की बरामदगी हो गई थी, कांड अनुसंधान अंतर्गत था।अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पु.नि. सह थानाध्यक्ष नगर थाना के नेतृत्व में टीम का गठन कर तकनीकी सहयोग एवं आसूचना संकलन कर छापामारी की गई जिसमें अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी विभिन्न स्थानों से की गयी। गिरफ्तार अपराधियों में